
UP : प्रदेश में निशुल्क वितरित की जाएंगी लंबित डिग्रियां – आनंदीबेन पटेल
लंबित पड़ी डिग्रियों को निशुल्क वितरित
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों में लंबे समय से लंबित पड़ी डिग्रियों को लेकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एक बड़ी घोषणा की है। आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में वर्षों से लंबित पड़ी डिग्रियों को निशुल्क वितरित की जाएंगी। बता दें कि आनंदीबेन पटेल ने सभी पतियों को इसके बारे में शासनादेश जारी कर दिए हैं। उन्हें निर्देश दिया है कि सभी कुल पद इसके लिए अभियान चलाकर इन लंबित पड़ी डिग्रियों को जल्द से जल्द वितरित करें।
गौरतलब है कि राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया जिसमें गुप्ता ने बताया कि राज्यपाल के निर्देश पर सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों अनिवार्य रूप से डिजी लॉकर में डिग्री उपलब्ध कराने छात्रों की उपाधि तथा अंतिम वर्ष की फीस के साथ जमा कराने और अन्य सभी प्रकार के दस्तावेजों को छात्रों को उपलब्ध कराने के लिए उनसे कोई भी भुगतान न लिया जाए और डाक से डिग्री भेजने के विकल्प के लिए उनके पता लेने और डिग्री भेजने के लिए विद्यार्थियों से कोई आवेदन पत्र की व्यवस्था भी लागू न की जाए।