
जानलेवा वायरल ले रहा महामारी का रूप, फीरोजाबाद व कासगंज में 39 लोगों की मौत
आगरा : आगरा के आसपास के जिलों में एक हफ्ते से फैला वायरल व डेंगू महामारी का रूप ले रहा है। लगातार फीरोजाबाद व कासगंज जिलों में मौतें हो रही हैं। मरने वालों में सबसे अधिक बच्चे हैं। बीते 12 घंटे में फीरोजाबाद में तीन बच्चों व एक युवक की इससे मौत हो गई है। मरने वालों की संख्या 37 हो गई है।
डाक्टर और स्टाफ की संख्या मेडिकल कालेज व सरकारी ट्रामा सेंटर पर बढ़ा दी गई है। बुखार प्रभावित इलाकों में सीएमओ कार्यालय द्वारा कैंप लगाने के बाद भी हालत नहीं सुधार रहें है। दो लोगों की मृत्यु कासगंज में भी हुई है।
एक सप्ताह से एसी आफिस में बैठे अफसर जानलेवा बुखार का तापमान नहीं माप पाएं। मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ रही है और जिंदगियों के अस्पतालों में दम तोड़ने की बेकाबू और भयावह स्थिति देख घबराए हुए इन अफसरों ने हालात में ‘थर्मामीटर’ लगाया तो वायरस को देख होश उड़ गए।
यह कोई हल्का बुखार नहीं है, बल्कि ये जानलेवा बुखार डेंगू है। 37 मरीजों में जिले में डेंगू पाया गया, अब तक डेंगू मरीजों की कुल संख्या 56 हो गई है। शासन को 28 अगस्त तक भेजी रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग ने द्वारा बुखार से मृतकों की संख्या 33 बताई है।
बीते 24 घंटे में शहर के अंबेडकर नगर के रहने वाले रामू शंखवार की 14 साल की बेटी साधना, सुदामा नगर रहने वाल संजय के छह साल के बेटे वीरू, आजाद नगर रहने वाले संजय शंखवार के 11 साल के बेटे गौतम, हिमायुंपुर रहने वाले सुनील की 10 साल की बेटी अंजलि, शेखपुरा रहने वाले विनोद के 15 साल के पुत्र शिवम समेत 10 लोगों की मृत्यु हुई।
मेडिकल कालेज में शनिवार को 41 मरीज भर्ती हुए गए। नारखी ब्लाक के गांव नगला अमान समेत आसपास के दूसरे गांवों में भी घर-घर में लोग बीमार पड़े हैं। डेंगू के चपेट में शहरी क्षेत्र भी है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की एंटीजन जांच भी कराई। 44 मरीजों में से 13 में मेडिकल कालेज में डेंगू की पुष्टि हुई है। नगला अमान में 20 मरीज डेंगू का शिकार हो गए है। सीएमओ डा. नीता कुलश्रेष्ठ ने कहा कि रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। जिले में 33 मौतें 18 अगस्त से 28 अगस्त तक हुई हैं।