
UP: जानें कौन होगा UP का अगला DGP? ये नाम रेस में आगे…
जिसमें डीजी प्रशिक्षण डॉक्टर आरपी सिंह, विश्वजीत महापात्रा, गोपाल लाल मीणा, देवेंद्र सिंह चौहान हैं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक यानी DGP को हटाए जाने के बाद अब नए तैनाती को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। बता दें कि योगी सरकार(yogi sarkaar) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कल शाम डीजीपी मुकुल गोयल को उनके पद से हटा दिया । मुकुल गोयल (mukul goel)को डीजीपी के पद से हटा कर दीजिए नागरिक सुरक्षा के पद पर भेजा गया। मुकुल गोयल के बाद खाली भी डीजीपी पद के बाद वरिष्ठता में 4 आईपीएस(IPS) अफसरों के नीचे होने के बावजूद भी जी इंटेलिजेंस डॉ डीएस चौहान को डीजीपी पद की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है। वही इस देश में चार आईपीएस अफसर भी हैं जिसमें डीजी प्रशिक्षण डॉक्टर आरपी सिंह, विश्वजीत महापात्रा, गोपाल लाल मीणा देवेंद्र सिंह चौहान हैं।
दावेदारों का कहना है कि देवी सिंह चौहान का डीजीपी के पद पर चयन होना संभव है। देवेंद्र सिंह चौहान वर्तमान में डीजी इंटेलिजेंट के पद पर तैनात है उनका मार्च 2023 में होना है वह 1988 बैच के आईपीएस है। चौहान के पास उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान के निदेशक का भी कार्यभार है।
अयोध्या के बाद लखनऊ में बनेगा भगवान लक्ष्मण का दिव्य और भव्य मंदिर…
उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी की रेस में इन नामों की चर्चा
गौरतलब है कि मुकुल गोयल के हटाए जाने के बाद अब नए डीजीपी की रेस में नामों की चर्चा सबसे तेज हो गई है। ने डीजीपी की रेस में सबसे पहला नाम डॉक्टर देवेंद्र सिंह चौहान, आरपी सिंह, आरके विश्वकर्मा, गोपाल लाल मीणा और आनंद कुमार का है।
मई माह के इस दिन पड़ रहा साल का पहला Chandra Grahan, जानिए