
TrendingUttar Pradesh
फतेहपुर: महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने MBBS छात्रों को बांटे टैबलेट
प्रदेश में विकास की गति को आगे बढ़ाने और बजट के अभाव में रुके कार्यों के लिए बजट दिलाने का भी भरोसा दिलाया
फतेहपुर: भारत सरकार ने महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आज फतेहपुर कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में जिला स्तरीय अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में विकास की गति को आगे बढ़ाने और बजट के अभाव में रुके कार्यों के लिए बजट दिलाने का भी भरोसा दिलाया और कहा कि कुपोषण, महिला सशक्तिकरण विधवा पेंशन जैसी लाभार्थी पर की योजनाओं की भी समीक्षा की।
गौरतलब है कि स्मृति ईरानी ने समीक्षा बैठक के उपरांत निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया यहां पर एमबीबीएस के 30 छात्र छात्राओं को टेबलेट बांटे और उन्हें मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, भारत सरकार के एडिशनल सेक्रेटरी आशीष कुमार स्थानीय विधायक समेत अन्य लोग मौजूद रहे।