
यूपी : उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव एक बार निषाद पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के लिए मिलकर लड़ा जाएगा। दोनों ने आज मिलकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान गठबंधन का ऐलान किया ।
आपको बता देंगे भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन पार्टी के साथ अपना दल शामिल है। इस प्रेस वार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार निषाद और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शामिल थे।
इतना ही नहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा था कि वह बीजेपी में विलय नहीं करेंगे और उनकी पार्टी अपने चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगी।
प्रेस वार्ता में धर्म प्रधान ने कहा मैं पिछले 3 दिनों से यूपी में हूं निषाद पार्टी के साथ आने से मेरा गठबंधन और मजबूत होगा और आगामी 2022 का चुनाव और मजबूती के साथ लड़ाई लड़ेंगे।
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव एक बार फिर मोदी और योगी के चेहरे पर लड़ा जाएगा क्योंकि देश की जनता को मोदी और योगी पर पूरा भरोसा है सीटों के बंटवारे पर धर्म प्रधान ने कहा सीएम योगी हमारे नेता है और वह गठबंधन दलों को सम्मानजनक सीटें देंगे ।