
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान दलबदल सिलसिले के क्रम में बहुजन समाजवादी पार्टी को छोड़ ओवैसी की पार्टी में शामिल हुए शाह आलम गुड्डू जमाली ने घर वापसी की। घर वापसी करते ही गुड्डू जमाली को बड़ी सौगात मिली है। बता दें कि आजमगढ़ में होने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए मायावती ने गुड्डू जमाली को प्रत्याशी बनाया है। यासीन समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद खाली हुई है।
गौरतलब है कि गुड्डू जमाली की वापसी बसपा में हुई है घर वापसी के बाद उन्हें उम्मीदवार बनाकर मायावती ने बड़ा दांव चल दिया। मायावती के इस दांव से अखिलेश यादव के लिए चुनौती है क्योंकि इस सीट से अखिलेश यादव सांसद थे लेकिन उन्होंने 22 मार्च को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपनी खोज रहे एआईएमआईएम को बड़ा झटका लगा है। विधानसभा चुनाव में पार्टी के एकमात्र उम्मीदवार शाह आलम ही थे जिनकी जमानत बची थी। बता दें कि ओवैसी की पार्टी ने उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक प्रत्याशी उतारे थे लेकिन एक ही है प्रत्याशी थे जिन्होंने अपनी जमानत बचाई थी।