
अर्जेंटीना की शानदार जीत के साथ छाया सहवाग का पोस्ट, मजाकिया अंदाज में दी बधाई…
सहवाग ने रविवार को फीफा विश्व कप 2022(fifa world cup 2022) के फाइनल में लियोनेल मेसी की अगुआई वाली अर्जेंटीना की टीम के फ्रांस को हराने देने के बाद एक शानदार ट्वीट किया था। साथ ही अर्जेंटीना को बधाई भी दी थी। इसके एक दिन बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर मेसी से जुड़ा एक एक मजेदार मीम भी शेयर किया है।
अर्जेंटीना ने इतिहास रचते हुए कतर में अपना तीसरा विश्व कप खिताब हासिल किया। जहां एक तरफ इस जीत से फुटबाल फैन्स खुशी मना रहे हैं वहीं सहवाग ने इस जीत पर मजाकिया पोस्ट किया है।
पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग ने इंस्टाग्राम पर अर्जेंटीना के दिग्गज मेसी के बारे में एक मजाकिया पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि, अगर मेसी भारत में पैदा होते तो कैसे उन्हें उनके शानदार विश्व कप अभियान के लिए पुरस्कृत किया गया होता।
वहीं सहवाग की ये पोस्ट कुछ ही देर में उनके प्रशंसकों और फॉलोअर्स के बीच वायरल हो गई। वायरल पोस्ट को अनुभवी भारतीय ओपनर शिखर धवन ने भी लाइक किया। बता दें कि, इससे पहले सहवाग ने फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में मेसी और एम्बाप्पे के शानदार प्रदर्शन की सराहना की थी। उन्होंने लिखा था- अब तक के सबसे शानदार विश्व कप मैचों में से एक। एम्बाप्पे फ्रांस के लिए उत्कृष्ट थे, लेकिन यह लियोनेल मेसी के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्षण था। फीफा वर्ल्ड कप चैंपियन बनने पर अर्जेंटीना को बधाई।