
दिल्ली : दिल्ली में कांग्रेस(Congress) के अध्यक्ष पद के आज वोटिंग की जा रही है। इस वोटिंग प्रक्रिया में देशभर से तकरीबन कांग्रेस के 9 हजार से अधिक प्रतिनिधि अपना मतदान करेंगे।
ये भी पढ़े :- हरिद्वार में आज विसर्जित की जाएंगी स्व. मुलायम सिंह यादव की अस्थियां, वीआईपी घाट पर शुरू हुई तैयारियां
यह वोटिंग प्रक्रिया शाम 4 बजे तक जारी रहेगी। कांग्रेस में तकरीबन 22 सालों बाद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराया जा रहा है। यह चुनाव मुकाबला में गांधी परिवार के करीबी मल्लिकार्जुन खड़गे(Mallikarjun Kharge) और कांग्रेस सांसद शशि थरूर(Shashi Tharoor) के बीच खेला जा रहा है। अब देखना ये होगा 22 सालों बाद कौन होगा कांग्रेस का नया अध्यक्ष ? बुधवार को मतों की गिनती की जाएगी। मतों की गिनती के बाद लगभग 24 साल बाद कांग्रेस का अध्यक्ष गैर गांधी परिवार से होगा। सोनिया और प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) दिल्ली वोट डालेंगे जबकि राहुल गांधी(Rahul Gandhi) कर्नाटक में वोट करेंगे।