
IndiaIndia - World
दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को कराई जाएगी तीर्थ यात्रा
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज बड़ा ऐलान किया है। बता दें कि केजरीवाल ने वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा योजना के तहत मुफ्त यात्रा कराने की घोषणा की है।
इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि, हमें उम्मीद है कि किसी बुजुर्ग को कभी भी अपना घर नहीं छोड़ना पड़ेगा। लेकिन अगर किसी कारण से उन्हें अपना घर छोड़ना भी पड़ा तो हम उन्हें खुश रखने के लिए कुछ भी करेंगे। हम यहां उन्हें घर जैसा माहौल देंगे। अब दिल्ली में चार वृद्धाश्रम हो गए हैं और पांच अन्य जल्द ही तैयार हो जाएंगे।
बता दें कि केजरीवाल ने आगे कहा कि, दिल्ली सरकार वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा के लिए भी भेजेगी। यहीं नहीं वृद्धाश्रम के सभी बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा योजना के तहत फ्री में यात्रा के लिए भेजेंगे।