
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव अपनी पूरी रंगत पर दिन पर दिन ढलते दिखाई दे रहा है। बता दें कि समाजवादी पार्टी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। चुनाव की इस बेला पर राजनीतिक पार्टियों में दलबदल का सिलसिला लगातार जारी है। अभी कुछ दिन तक सपा के हाथों झटके जलती रही भारतीय जनता पार्टी ने अब समाजवादी पार्टी के खेमे में बड़ी सेंधमारी की। समाजवादी पार्टी पर पलटवार करते हुए झटका देना भाजपा ने शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी के दो एमएलसी घनश्याम लोधी और शैलेंद्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। साथी पूर्व विधायक ओमप्रकाश हो रिटायर्ड आईएएस अधिकारी राम बहादुर भी भाजपा में शामिल हो गए। इन सभी को उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सदस्यता दिलाई।
आपको बता दें कि इससे पहले योगी सरकार पर पिछड़ों दलितों की उपेक्षा का आरोप लगाकर बीजेपी विधायक दारा सिंह चौहान कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य समेत कई विधायक और मंत्री सपा में शामिल हुए थे। वहीं कुछ इसी प्रकार समाजवादी पार्टी पर पलटवार और आरोप लगाते हुए घनश्याम लोधी ने इस्तीफा दे दिया था।