
चील नदी पर घूमने पहुंचे दो युवक डूबे, तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीमें
ऋषिकेश। दिल्ली से ऋषिकेश घूमने पहुँच दो युवकों की चील नहर में डूबने से मौत होने की संभावना जताई जा रही है। युवकों की तलाश में पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें लगी हुई है।
दिल्ली से बीते सोमवार को चार दोस्त ऋषिकेश घूमने के लिए पहुंचे थे। हरिद्वार से बाया चीला आने वाले मार्ग के जरिए यह चारों लोग ऋषिकेश की ओर आ रहे थे। तभी शाम करीब पांच बजे चीला जलाशय से पहले नहर में उनका एक साथी प्रमोद (25 वर्ष) पुत्र विनोद रहने वाला नगली विहार नजफगढ़ दिल्ली पानी लेने के लिए नहर की ओर गया। इस दौरान उसका पैर फिसला वह नहर में बहने लगा। दोस्त को बहता देख इनका साथी पंकज (25 वर्ष) पुत्र अनूप सिंह सेक्टर 16 बी बीएसएफ फ्लौट द्वारिका नई दिल्ली उसे बचाने के लिए नहर में कूद गया। वह भी नहर में डूब कर गायब हो गया। साथ आए दोस्तों निशांत और कमल निवासी नजफगढ़ नई दिल्ली ने वहां मौजूद लोग को मदद के लिए बुलाया। स्थानीय लोग की और से लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को सूचना दी गई।