
उत्तरकाशी में सामने आई प्रशासन की लापरवाही, कड़ाके की ठंड में नहीं कराई रैनबसेरे और अलाव की व्यवस्था
उत्तरकाशी। उत्तराखंड में पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और हिमपात के चलते ठंड काफी बढ़ गयी है। लेकिन ऐसे में स्थानीय निकायों की लापरवाही साफ देंखने को मिल रही है। कड़ाके की ठंड के बाद भी स्थानीय निकायों द्वारा न तो को किसी रैनबसेरे की शुरुआत हुई है और न ही अभी तक अलाव की व्यवस्था की गई हैं । वही इस मुद्दे पर अपनी सफाई देते हुए पालिका प्रशासन ने कहा है कि, “स्थायी रैनबसेरे के निर्माण के लिए स्थान चयनित नहीं हो पाया है। वैकल्पिक तौर पर पालिका परिसर में एक कमरे को रैन बसेरा बनाया है। उत्तरकाशी पालिका क्षेत्र गणेशपुर से बड़ेथी चुंगी तक करीब 10 किमी के दायरे में फैला हुआ है।”
दरअसल, बीते रविवार को गंगोत्री व यमुनोत्री के पहाड़ी क्षेत्रों में हिमपात हुआ था । जिसकी वजह से ठंड में इजाफा हुआ है। पर पालिका द्वारा अभी तक किसी भी रैन बसेरे की शुरुआत नहीं कि गयी है। पालिका की प्रभारी अधिशासी अधिकारी कुसुम राणा का कहना है कि स्थायी रैन बसैेरे के लिए भूमि चयनित नहीं हो पाई है। वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर पालिका परिसर में ही एक कमरे को रैनबसेरा बनाया गया है। यहां कुछ बिस्तर भी रखे गए हैं। प्रभारी ईओ राणा ने कहा कि अलाव की व्यवस्था जल्द शुुुरू कर दी जाएगी।