
ओमिक्रोन को लेकर सख्त हुई राज्य सरकार, जारी किए ये दिशा – निर्देश
ओमिक्रॉन को लेकर गहलोत सरकार ने सख्त फैसला लिया है। नए साल के जश्न को देखते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने अधिकारियों को जनवरी के पहले हफ्ते से फेस मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि, राजस्थान में अगले साल एक फरवरी से विभिन्न स्थानों पर प्रवेश करने और सुविधाओं का उपयोग करने के लिए कोरोना का टीका लगवाना अनिवार्य कर दिया जाएगा।
सभी आयु वर्ग के लोग खुद लगवाएं टीका…
सीएम गहलोत ने दुनिया के लगभग 110 देशों में ओमिक्रॉन के फैलने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, सभी आयु वर्ग के लोगों को खुद टीकाकऱण करना चाहिए। और कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को टीकाकरण और फेस मास्क पहनने के प्रति लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं।
लापरवाही के चलते फैल रहा है संक्रमण- गहलोत
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि, लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने में लापरवाही बरत रहे हैं। जिससे वायरस तेजी से फैल रहा है। जो गंभीर विषय है। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि, हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और अन्य जगहों पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था को मजबूत किया जाए।