
J&K: कठुआ में बड़ा सड़क हादसा, मिनी बस के खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत, 15 घायल
कठुआ : जम्मू कश्मीर के जिला कठुआ में बड़ा हादसा सामने आया है। जिसमें मिनी बस के खाई में गिरने से मौके पर 5 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार , बिलावर इलाके के सिला गांव में एक मिनी बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया। बेकाबू मिनी बस करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
ये भी पढ़े :- हरिद्वार : मौनी अमावस्या पर घाटों पर उमड़ी भक्तों की भीड़, श्रद्धालुओं ने स्नान कर किया पूजन और दान
पुलिस ने बताया की, हादसे में चार यात्रियों की मौके पर मौत हो गयी। इसके साथ ही एक यात्री को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया , अस्पताल पहुँचते ही व्यक्ति ने डीएम तोड़ दिया। प्रशासन और पुलिस की टीमें भी इस बीच घटनास्थल पर पहुंचीं। बिलावर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद आठ घायलों को इलाज के लिए जीएमसी कठुआ में भर्ती कराया गया है। हादसे में मारे गए लोगों में धनु परवल निवासी 35 वर्षीय काकू राम, बटौडी निवासी 28 वर्षीय अजीत कुमार, और या 60 वर्षीय अमरो देवी बटौडी के तौर पर मारे गये लोगों की पहचान हुई है।