
Jammu-Kashmir: कपिल सिब्बल का PM Modi पर निशाना, कहा- ऐसी है इनकी कश्मीर नीति
कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की कश्मीर नीति पीडीपी (PDP) के साथ सहयोग, गठबंधन तोड़ना, राज्यपाल शासन लागू करना, कोई चुनाव न कराना और नेताओं को जेल में डालना और फिर उन्हें पीएमओ में शामिल करना.
सिब्बल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य को दो भागों में बांटा, धारा 370 को खत्म किया, संसद में कई वादे किए, कई नेताओं को जेल में डाला. उनका एजेंडा है कि मतदान पहले और राज्य का दर्जा बाद में मिले.
प्रधानमंत्री मोदी ने की थी जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ बैठक
गुरुवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के राजनीतिक दलों के प्रमुखों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक की थी. जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक अनिश्चितता के माहौल को दूर करने की कोशिश में होने जा रही इस बैठक को लोकतांत्रिक दृष्टिकोण से काफी अहम माना गया.
इस बैठक के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े जम्मू-कश्मीर के 14 नेताओं को आमंत्रित किया गया था. आमंत्रित लोगों में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मुख्यधारा के राजनीतिक दलों के प्रमुख शामिल थे. दिल्ली में होने जा रही इस बैठक से पहले जम्मू-कश्मीर और नियंत्रण रेखा (एलओसी) LOC पर 48 घंटे का अलर्ट जारी किया गया था.
3 घंटे चली थी PM के साथ राजनीतिक दलों की बैठक
जम्मू-कश्मीर की 8 राजनीतिक पार्टियों के साथ पीएम मोदी की ये बैठक पीएम आवास पर दोपहर 3 बजे शुरू हुई और साढें तीन घंटे चली. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पी के मिश्रा, गृह सचिव अजय भल्ला और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मौजूद थे. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकांश प्रावधान हटाए जाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने के बाद यह पहली ऐसी बैठक है जिसकी अध्यक्षता खुद प्रधानमंत्री मोदी ने की थी.