Sports
T20 world Cup: सेमीफाइनल में पहुंचा PAK, न्यूजीलैंड से होगा मुकाबला
अब उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा या इंग्लैंड से इसका फैसला भारत और जिम्बाब्वे मुकाबले से होगा।
पाकिस्तान ने टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश
स्पोर्ट्स डेस्क: वर्ष 2009 की चैंपियन पाकिस्तान ने टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। करो या मरो मुकाबले में पाक ने लो-स्कोरिंग मैच में बांग्लादेश को पांच विकेट से हरा दिया। अब उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा या इंग्लैंड से इसका फैसला भारत और जिम्बाब्वे मुकाबले से होगा।
मेलबर्न में होने वाले इस मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया ने टॉप-4 में जगह बना ली है। क्योंकि, ग्रुप-2 एक अन्य दावेदार साउथ अफ्रीका उलटफेर की शिकार हो गई। उसे नीदरलैंड ने दिन के पहले मुकाबले में 13 रनों से हराया। बता दें कि एडिलेट में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 127 रन बनाए थे और जवाब में पाकिस्तान ने 19.1 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।