स्पोर्ट्स डेस्क : आज सुपर-12 राउंड के ग्रुप-1 के मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया का सामना इंग्लैंड से था। दोनों के बीच यह मुकाबला वर्चुअल नॉकआउट माना जा रहा था। जीतने वाली टीम सेमीफाइनल की रेस में बनी रहती। हालांकि, बारिश इस मैच पर भी कहर बनकर बरपा। भारी बारिश की वजह से मैच को रद्द कर दिया गया है।
ये भी पढ़े :- क्या चीन के वुहान में फिर से लगेगा लॉकडाउन, इस हफ्ते में सामने आए कोरोना के इतने मामले ?
इस मैच में तो टॉस भी नहीं हो सका। बारिश की वजह से इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले को रद्द कर दिया गया है। इस मैच में तो टॉस भी नहीं हो सका। दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए गए हैं। ऐसे में अब ग्रुप-वन में सेमीफाइनल की जंग दिलचस्प हो गई है।न्यूजीलैंड की टीम दो मैचों में तीन अंक के साथ टॉप पर है। वहीं, इंग्लैंड की टीम तीन मैचों में तीन अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। आयरलैंड की टीम तीन मैचों में तीन अंक और ऑस्ट्रेलिया से बेहतर नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं, डिफेंडिंग चैंपियंस ऑस्ट्रेलियाई टीम के भी तीन मैचों में तीन अंक हैं।