न्यूजीलैंड टेबल में पहले जबकि इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है
ऑस्ट्रेलिया को अंतिम मैच में अफगानिस्तान से भिड़ना है
स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे हैं t20 विश्व कप में आज रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया को मुसीबत में फंसा दिया। आज इंग्लैंड ने अपने करो या मरो के मुकाबले में न्यूजीलैंड को पहली शिकस्त दी है। आज खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने दूसरी जीत के साथ सेमीफाइनल की राह बरकरार रखी है मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 189 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया तो वहीं कप्तान जोश बटलर ने धमाकेदार 73 रन की पारी खेली जबकि जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 6 विकेट पर 159 रन ही बना सकी। इंग्लैंड ने मुकाबला 20 रनों से जीता। इंग्लैंड की न्यूजीलैंड पर जीत के साथ ग्रुप एक ही पॉइंट टेबल पर न्यूजीलैंड टॉप पर जबकि इंग्लैंड दूसरे नंबर पर है वहीं ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है।
गुजरात : मोरबी पहुंचे पीएम मोदी, घटनास्थल का लिया जायजा, घायलों से की मुलाकात
न्यूजीलैंड के चार मैच में 5 अंक हैं जबकि आस्ट्रेलिया के चार मैच में 5 अंक हैं कंगारू टीम के मुकाबले में 4 नवंबर को गांधी स्थान से भरना है यह मैच जीत लेती है तो सेमीफाइनल की रेस में बनी रहेगी कंगारू टीम टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है लेकिन मौजूदा टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के हाथों 89 रनों से हार मिली थी।
आपको बता दें कि 5 नवंबर को इंग्लैंड को अंतिम मुकाबला अपना श्रीलंका से खेलना है। यदि श्रीलंका को इंग्लैंड के हाथों हार मिलती है और ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान को हरा देती है तब रन रेट के मुकाबले में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को सेमीफाइनल का टिकट मिल सकता है।