
17 लाख रुपये लेकर गलत लड़की से कराई शादी, आरोपी दलाल गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला
राजस्थान । राजस्थान के एक जिले में एक युवक ने दलाल के जरिये 17 लाख रुपए देकर एक लड़की से विवाह किया और दुल्हन को विदा कर के घर लाया। इसके बाद वो वापस लौटकर नहीं आई । जब युवक ने इस बात की जानकारी की तो पता चला उसके साथ धोखा किया गया।
जिस लड़की से शादी हुई वो फर्जी थी। इस बात का पता लगने के बाद ने शिकायत दर्ज कराई । जिसके 7 महीने बाद पुलिस ने 17 लाख रुपए लेकर शादी करवाने वाले दलाल को गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार को आरोपी को भीनमाल न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
जानिए क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2 जून 2021 को जूनी वाली के रहने वाले हरि सिंह राजपूत ने शादी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। पुलिस के मुताबिक, “शादी कराने के लिए फरवरी में उसने हरि सिंह को 17 लाख रुपए दिए थे। उसने राधा नाम की एक 23 साल की युवती उसकी शादी कराई थी। शादी के कुछ दिन तक लड़की उसके साथ रही फिर बाद में घर से चली गई। जांच पड़ताल करने पर उसे अपने साथ हुई ठगी की जानकारी लगी।”