
अहियापुर मामले में बिहार पुलिस ने चार संदिग्धों को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर। अहियापुर में लगातार बढ़ रहे अपराध की घटनाओं को लेकर नगर विधायक विजेंद्र चौधरी ने चिंता व्यक्त की है। आपराधिक घटनाओं में जीरोमाइल से अखाड़ाघाट व अन्य मार्गों में बाइक सवारों व अन्य से लूट की घटनाए शामिल की गई है। विधायक ने इस सम्बंध में एसएसपी जयंतकांत को पत्र लिखकर मांग की है की , आपराधिक घटनाओं वाले मार्ग पर सुरक्षा की व्यवस्था बढ़ाने का आग्रह किया है। वहीं एसआइटी चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
नगर विधायक पत्र के जरिए कहा है कि, “अखाड़ाघाट पुल से लेकर अहियापुर के जीरोमाइल चौक तक इन दिनों आपराधिक गतिविधियां काफी बढ़ गई है। आए दिन बाइक सवारों व अन्य राहगीरों से लूटपाट व छिनतई की घटना घटी है। पिछले सप्ताह मीडियाकर्मी प्रमोद कुमार व अन्य व्यवसायियों से पिस्तौल के बल पर लूटपाट की गई। अखाड़ाघाट पुल शहर का प्रवेश द्वार है। एसकेएमसीएच, सीतामढ़ी, शिवहर व दरभंगा जाने वाल इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं। इमरजेंसी की स्थिति में देर रात मरीजों को एसकेएमसीएच ले जाने में भी भय लगा रहता है। अपराधियों के भय से लोग भयभीत हैं। उन्होंने अपराधिक घटनाओं में शामिल अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर लूटे गए सामान बरामद कराने के लिए कार्रवाई करने की मांग की है।”