हिमाचल प्रदेश में सामने आया सामने आया मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज, रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा
शिमला : कोरोना महामारी के बाद अब देश में मंकीपॉक्स(monkeypox) के मामले सामने आ रहे है। मंकीपॉक्स के लगातार बढ़ते मामलों की वजह से लोगों ने दहशत फ़ैल रही है। इसी दौरान मंकीपॉक्स का एक और मामला हिमाचल में सामने आया है। इस मामले के सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग(health Department) में हड़कंप मच गया है। मंकीपॉक्स की पुष्टि के लिए व्यक्ति का सैंपल पुणे स्थित लैब में भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने प्रेस रिलीज कर यह जानकारी दी है।
ये भी पढ़े :- दो सालों बाद राजस्थान में हुई छात्रसंघ चुनाव को घोषणा, 26 अगस्त को किया जाएगा मतदान, जानिये कब होगी मतगणना ?
आसपास के इलाके पर रखी जा रही निगरानी
संक्रमित व्यक्ति हिमाचल के बद्दी इलाके का निवासी है। जानकारी के मुताबिक़, उसमें 21 दिन पहले संक्रमण के लक्षण दिखे थे, हालांकि वो अभी रिकवर कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि एहतियात के तौर पर उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है और आसपास के इलाकों में निगरानी की जा रही है।
ये भी पढ़े :- चित्रकूट: उप मुख्यमंत्री ने भगवान कामतानाथ के किये दर्शन, कहा- अखिलेश को दें सद्बुद्धि
देश में मंकीपॉक्स के अब तक चार मामले आए सामने
साथ ही ये भी कहा गया है कि उस व्यक्ति की विदेश यात्रा का कोई हिस्ट्री नहीं है। 27 जुलाई को देश में मंकीपॉक्स के चार मामले की पुष्टि हुई थी। जिसमें से तीन केरल से और एक दिल्ली से सामने आए थे। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा में यह जानकारी दी थी।