मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पताल में कोरोना संदिग्ध मरीज ने की गला रेत कर आत्महत्या
मध्यप्रदेश के जबलपुर से आत्महत्या का एक ऐसा मामला सामने आया है जहां कोरो ना से संदिग्ध ( Suspected Corona ) 30 वर्षीय मरीज ने सरकारी अस्पताल में गला रेत कर आत्महत्या कर ली यह पूरा मामला रविवार की शाम का है कथित रूप से मरीज ने खुद का गला रेत कर हत्या कर ली है मृत्यु के बाद उसकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। वही मृतक के परिजनों ने अस्पताल के प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाया है उन्होंने इस पूरे मामले में न्यायिक जांच की मांग भी करी है।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड: पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग खाई में गिरी कार, शिक्षक दंपती की गई जान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस पूरे मामले पर गढ़ पुलिस थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने कहा की पाटन निवासी गणेश सिंह को उपचार के लिए 14 मई को नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडीकल कॉलेज एवं अस्पताल के वार्ड नंबर 3 में भर्ती कराया गया था मरीज को सांस लेने में काफी समस्या हो रही थी। उन्होंने कहा कि मरीज शादीशुदा था तथा उसकी तीन साल की एक बच्ची है।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड: पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग खाई में गिरी कार, शिक्षक दंपती की गई जान
पल काटने वाले चाचू से काट गला
तिवारी ने बताया की व्यक्ति ने रविवार की शाम लगभग 6:30 बजे वर्ल्ड के अंदर ही फल काटने वाले चाकू से अपना गला रेत कर आत्महत्या कर ली उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा तत्काल उसका उपचार शुरू किया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका तिवारी ने यह भी बताया कि प्रबंधन द्वारा रविवार रात लगभग 8:15 की सूचना पर पुलिस को बुलाया गया परिजन करीब 11:30 बजे अस्पताल पहुंचे।