तेज प्रताप और मांझी की मुलाकात पर बोले सुशील मोदी, डोरे डालने वाले सफल नहीं होंगे
बिहार: आज RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन था और आज के दिन बिहार की सियासत में गर्माहट देखने को मिली । दरअसल जीतनराम मांझी ने लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से मुलाकात की इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुशील मोदी ने आरजेडी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एनडीए के एक वरिष्ठ नेता है इसलिए किसी जनप्रतिनिधि की उन से शिष्टाचार भेंट का राजनीतिक मायने निकालने की जल्दबाजी नहीं होनी चाहिए। मांझी किसी एक जाति के नहीं, बल्कि बिहार में दलितों के बड़े सर्वमान्य नेता हैं। उन्होंने राजद का कुशासन भी देखा है। उनपर डोरे डालने वाले कभी सफल नहीं होंगे।
NDA अटूट है
भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुशील मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि एनडीए अटूट है और इसकी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी एनडीए एक लोकतांत्रिक गठबंधन है इसलिए जनता से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी घटक दलों की राय अलग-अलग हो सकती है। NDA की सभी दलों से अपील है कि वह गैर जिम्मेदार बयानबाजी करने के बजाए पीड़ित मानवता की रक्षा करने में अपनी उर्जा लगाएं ।
यह भी पढ़े : बिहार के हाजीपुर में दिनदहाड़े 1.19 करोड़ रुपए बैंक से लूट के फरार लुटेरे
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मुलाकात कर एक बार फिर सबको चौंका दिया है। सियासी गलियारे में इस मुलाकात के अलग-अलग निहितार्थ निकाले जा रहे हैं। इसे पिछली घटनाओं से जोड़कर भी देखा जा रहा है।