सुशील कुमार शिंदे ने बयां किया दर्द, कहा- कांग्रेस में खत्म हुई परंपरा
गौरतलब है कि पिछले साल कांग्रेस के 23 सीनियर नेताओं ने अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी। ये चिट्ठी पार्टी में बड़े बदलाव को लेकर लिखी गई थी।
कांग्रेस की साख को तो काफी पहले ही बट्टा लग चुका है। पार्टी की आपसी कलह धीरे-धीरे पार्टी को और कमजोर बना रही है। देश के कई राज्यों में आपसी तकरार देखने को मिल चुकी है। पंजाब कांग्रेस में चल रही उथल-पुथल के बीच एक बार फिर पुराने दिग्गज नेताओं की नाराजगी सामने आ रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ने पार्टी के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. सुशील कुमार ने पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में अपना दर्द बयां किया।
उन्होंने कहा है कि अब कांग्रेस में बहस और बातचीत की परंपरा खत्म हो गई है. कांग्रेस गलत नीतियों पर चल रही है। ऐसे में पार्टी को पटरी पर लाने के लिए आत्ममंथन की जरूरत है. एक समय था, जब पार्टी में उनके शब्दों की कीमत थी, लेकिन उन्हें पता नहीं है कि अब है या नहीं.’ सुशील के बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि सुशील कुमार शिंदे ने कुछ कहा है, तो पार्टी को इस मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए।
क्योंकि वो कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। उन्होंने पार्टी के लिए बहुत कुछ किया हैं। गौरतलब है कि पिछले साल कांग्रेस के 23 सीनियर नेताओं ने अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी। ये चिट्ठी पार्टी में बड़े बदलाव को लेकर लिखी गई थी। इस ग्रुप को G-23 काम नाम दिया गया। इस ग्रुप में कपिल सिब्बल, शशि थरूर, गुलाम नबी आज़ाद और आनंद शर्मा जैसे दिग्गज शामिल थे।
यह भी पढ़ें: : महिला ने साड़ी में की स्केटिंग, लोगों ने दबाई दांतों तले उंगली