एक साल बाद फिर एक्टिव हुआ Sushant Singh Rajput का फेसबुक अकाउंट, भावुक हुए फैंस
दिवगंत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को इस दुनिया से एक एक साल से ज्यादा का समय बीत चुका है। लेकिन वह आज भी अपने फैंस की यादों में जिंदा हैं। सुशांत के निधन के बाद भी लोग अभी तक उन्हें फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर फॉलो कर रहे हैं। वह उनकी पुरानी पोस्ट देख अक्सर इमोशनल हो जाते हैं।
सुशांत का फेसबुक अकाउंट हाल ही में करीब 1 साल बाद एक्टिव हुआ है। ऐसे में उनके फैंस का हैरान होना लाजमी था। फैंस एक बार फिर उन्हें याद कर भावुक हो गए।
दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फेसबुक अकाउंट की प्रोफाइल फोटो चेंज की गई। इसे देख फैंस हैरान हो गए। प्रोफाइल पिक्चर अपडेट होते ही फैंस इमोशनल हो गए और उन्हें मिस करते हुए श्रद्धांजलि देने लगे।
दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की टीम ने उनकी फेसबुक प्रोफाइल अपडेट की थी। फैंस उन्हें याद कर दुआ करते दिखे। एक फैन ने लिखा कि ‘काश तुम आज जिंदा होते।’ वहीं एक अन्य ने लिखा कि एक पल को ऐसा लगा, मानों सुशांत वापस आ गए हो। एक अन्य ने लिखा कि लीजेंड हमेशा जीवित रहते हैं #SushantSinghRajput।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए थे। शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे सुसाइड बताया था। जबकि उनकी दोस्त रिया का दावा था कि सुशांत डिप्रेशन के शिकार थे। दूसरी तरफ सुशांत के परिवार और फैंस का कहना है कि एक्टर की हत्या हुई है। इस मामले की फिलहाल सीबीआई जांच चल रही है। करीब पिछले एक साल से सुशांत के लिए उनके फैंस न्याय की मांग कर रहे हैं।
सीबीएसई ने प्राइवेट छात्रों के लिए एडमिट कार्ड किया जारी, अभ्यर्थी ऐसे करें डाउनलोड