Sushant Singh Rajput Case: केंद्र सरकार ने CBI जांच की दी मंजूरी
सुशांत सिंह राजपूत केस में केंद्र ने बिहार सरकार की सीबीआई जांच की सिफारिश मान ली है। सुप्रीम कोर्ट में रिया चक्रवर्ती की याचिका की सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि केंद्र सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में सीबीआई जांच को लेकर किए जा रहे अनुरोध मान लिया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई की सोर्स के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत के केस की पैरवी कर रहे वकील ने कहा की महाराष्ट्र पुलिस जानबूझकर केस से जुड़े अहम सबूतों को नष्ट करने की कोशिश कर रही है।
सुशांत के केस में बीजेपी के फायरब्रांड नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित कर दिया है को सुशांत सिंह राजपूत का केस सीबीआई को हैंडओवर कर दिया गया है। क्या मैंने अपना वादा पूरा किया ? अब फ्री हूं ? कई लोग सीबीआई जांच के फैसले से खुश हैं लेकिन कुछ यूजर्स ने ट्वीट कर कहा कि नहीं, बिल्कुल नहीं, जब तक बॉलीवुड से माफियाराज नहीं खत्म होगा तब तक आपको चैन नहीं लेना चाहिए।
वहीं सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे का रिएक्शन आया है, उन्होंने सीबीआई जांच की मंजूरी मिलने पर कहा कि ‛आभार हम जिस मौके का इंतजार कर रहे थे आखिरकार वह आ गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार सरकार के मामले में दखल देने के बाद केस को सीबीआई जांच की मंजूरी मिली है। अब खबर यह आ रही है कि SIT ने जितने भी सबूत जुटाए हैं। वह सारे सबूत सीबीआई को सौंप दे।
बिहार पुलिस मुख्यालय के सूत्रों से जानकारी मिली है कि आज सीबीआई ने औपचारिक रूप से केस से कमान संभाल ली है।