दिल्ली : नूपुर शर्मा(Nupur Sharma) के विवादित बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) की एक पीठ ने मौखिक टिप्पणी(oral remark) की। और नुपुर को जमकर फटकार लगायी। वहीं इस मुद्दे को सरकार उचित मंच पर उठाने का मन बना रही है।
ये भी पढ़े :-मशहूर निर्देशक और थियेटर के दिग्गज पीटर स्टीफन पॉल ब्रुक का निधन, 97 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
भाजपा(BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू(Kiran Rijiju) ने मीडिया से कहा कि, कानून मंत्री के रूप में मेरे लिए यह उचित नहीं है कि, मैं किसी फैसले या सुप्रीम कोर्ट पीठ की राय पर टिप्पणी करूं। यदि मुझे फैसला न भी पसंद आए या कोर्ट ने जिस तरह से राय जताई उस तरीके पर आपत्ति हो, तब भी मैं उस पर टिप्पणी नहीं करूंगा।
ये भी पढ़े :- Madhyapradesh: चुनाव प्रचार में शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस पर साधा निशाना
उन्होंने कहा, इस मामले में पक्ष रखने के लिए मुझे कई ज्ञापन और संदेश मिले हैं। लेकिन हम इस विषय में उचित मंच पर विचार करेंगे। किरण ने कहा कि, कोर्ट ने अपनी टिप्पणियां लिखित नहीं बल्कि मौखिक रूप से दी हैं।