NCUI HAAT: सहकार से समद्धि का नारा लेकर आत्मनिर्भर बनेंगे देशभर के कारीगर
डॉ़ सुधीर महाजन की अनूठी पहल, हुनरमंदों की बदलेगी किस्मत, साकार होगा लोकल से वोकल का सपना
देशभर के कारीगरों के हुनर को देश दुनिया में पहचान दिलाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए नेशनल कोऑपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया(NCUI) शुरू की गई अनूठी पहल ‘NCUI हाट’ नाम के प्रदर्शनी एवं बिक्री केंद्र का उद्घाटन 16 अगस्त को किया गया।
NCUI हाट का मुख्य उद्देश्य भारत के ग्रामीण क्षेत्र में काम कर रहे सहकारिता समूहों को दिल्ली के बाजार से जोड़ना है। कोरोना महामारी के कारण छोटे उद्योगों एवं समूहों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और इन समूहों से जुड़े सदस्य अपनी आजीविका चलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं ।
इस बुरे दौर में सहकारी समितियों एवं स्वयं सहायता समूहों की सहायता हेतु NCUI हाट की परिकल्पना की गई है, जिसमें छोटे सहकारी समूहों को अपने उत्पादों की बिक्री के लिए मुफ्त जगह उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही NCUI का लक्ष्य है कि वह दिल्ली के कुछ बड़े फैशन डिजाइन संस्थानों के साथ मिलकर इन समूहों के उत्पादों की ब्रांडिंग और पैकेजिंग में भी सहयोग करे। इसके अतिरिक्त NCUI एक एंड्राइड एप्लीकेशन भी बनाएगा जहां पर सभी ऑनलाइन ग्राहक सहकारी समितियों द्वारा बनाए गए उत्पादों से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
एनसीयूआई के अध्यक्ष दिलीप संघानी ने 16 अगस्त को NCUI हाट का उद्घाटन NCUI के उपाध्यक्ष एवं नेफेड के चेयरमैन डॉ. विजेंद्र सिंह, NCUI के पूर्व अध्यक्ष एवं कृभको के अध्यक्ष डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव, NCUI की गवर्निंग काउंसिल के सदस्य अरूण तोमर एवं श्रीमती जीना की उपस्थिति में किया। उद्घाटन से पूर्व सरकार के सहकारिता क्षेत्र से जुड़े कई विभागों के अधिकारी, सहकारिता, सामाजिक संगठन, वेलफेयर एसोसिएशन एवं स्वयं सहायता समूहों से जुड़े सदस्य एवं कई अन्य प्रतिष्ठित लोगों के साथ एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में दिलीप संघानी ने कहा की NCUI हाट को सफल बनाने के लिए भविष्य में अगर जरूरत पड़ी तो केंद्र सरकार से भी संपर्क किया जाएगा। NCUI के उपाध्यक्ष dr। विजेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद मीडिया के लोगों से NCUI हाट के अभिनव प्रयोग को अपने संचार तंत्र के मध्यम से प्रचार प्रसार करने की अपील की। NCUI के पूर्व अध्यक्ष Dr. चंद्रपाल सिंह यादव ने NCUI हाट की शुरुआत करने के लिए NCUI के वर्तमान अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी Dr. सुधीर महाजन सहित NCUI की पूरी टीम को बधाई दी।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं प्रधान मंत्री के पूर्व सलाहकार एचएन शर्मा ने जरूरतमंद स्वयं सहायता समूहों को मदद देने के लिए शुरू किए गए NCUI हाट प्रोजेक्ट के लिए NCUI टीम का धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने दिल्ली के अपने प्रतिष्ठित कला संस्थान सारदा उकिल स्कूल ऑफ़ आर्ट की ओर से NCUI को पूरे सहयोग का आश्वासन दिया।
एनसीयूआई के मुख्य कार्यकारी डॉ. सुधीर महाजन ने कहा कि एनसीयूआई हॉट प्रदर्शनी एवं बिक्री केंद्र होने के साथ साथ माननीय प्रधान मंत्री जी के द्वारा उद्धित ‘ सहकार से समृद्धि के संकल्प को साकार करने का एक सशक्त माध्यम भी है। वर्तमान प्रदर्शनी-सह-बिक्री स्थान का अगले दो महीनों में तीन गुना विस्तार किया जाएगा ताकि कई और सहकारी समितियों के उत्पादों को समायोजित किया जा सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम NCUI हाट की पहल को सफल बनाने के लिए नए विचार और सुझावों का स्वागत करते हैं जिससे सहकारी समितियों और संभावित ग्राहकों को मिलने वाली सेवाएं और बेहतर हो सके।
कार्यक्रम के पहले चरण में मणिपुर, गुजरात, असम, मध्य प्रदेश, गोवा और उड़ीसा के सहकारिता और सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़े लोग हस्तशिल्प, कपड़ा, साड़ी, फोटो फ्रेम, कृत्रिम आभूषण, ओढ़नी, फ्रॉक्स, पोटली जैसे उत्पाद प्रदर्शित किए जा रहे हैं। इसके दो हफ्ते बाद अन्य राज्यों के लोगों को यह मंच उपलब्ध करवाया जाएगा। इस तरह से NCUI हाट पूरे साल देश भर के सहकारी समितियों को अपना उत्पाद बेचने के लिए दिल्ली में एक मंच उपलब्ध कराएगा। उद्घाटन के बाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए दक्षिण दिल्ली के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों तथा अन्य प्रतिभागियों ने प्रदर्शनियों में लगे हुए उत्पादों की खरीदारी की एवं उनके पड़ोस में NCUI हाट खोलने के लिए NCUI को धन्यवाद दिया।