
भोजपुर में तैनात सब इंस्पेक्टर की कोरोना के चलते मौत, परिवार को 50 लाख़ देने की मांग
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है आपको बता दें बिहार में आए दिन संक्रमण के मामले इस कदर बढ़ रहे हैं कि संक्रमण रिकॉर्ड बना रहा है बिहार के पटना में कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है कोरोना की वजह से पिछले 24 घंटों के अंदर बिहार में 84 लोगों की मौत दर्ज की है। वही बिहार के भोजपुर में एक सब इंस्पेक्टर ( Sub Inspector ) के कोरो ना वायरस संक्रमण के चलते मौत होने की खबर सामने आई है सब इंस्पेक्टर का नाम कामेश्वर सिंह है

यह ओपी प्रभारी थे पटना के फोल्ड अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली, आपकी जानकारी के लिए बता दें सब इंस्पेक्टर कामेश्वर सिंह की मृत्यु से पुलिस एसोसिएशन परिवार काफी दुखी है कोरोना संक्रमण से पुलिस अधिकारी की मौत के बाद उनके परिवार को सदमा पहुंचा है वहीं जिले के तमाम बड़े पुलिस अधिकारी ने सब इंस्पेक्टर की मौत पर दुख जताया।
50 लाख़ देने की मांग
बिहार की सरकार से बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने कोरोना से मरने वाले पुलिसकर्मियो के परिवार को तत्काल 50 लाख़ रुपए की आर्थिक सहयोग प्रदान करने की मांग की है। वहीं इस मामले पर पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि इस महामारी के दौरान तैनात पुलिस कर्मियों के लिए एसोसिएशन ने बीमा कराए जाने की मांग पहले भी की थी इसके बाद फाइल आगे जरूर बड़ा पर परिणाम अभी तक कुछ नहीं निकला है।