
बसंत पंचमी के चंदा वसूलने वालों पर होगी सख्त कार्रवाही, बिहार पुलिस ने शुरू किया ये अभियान
आरा। सरस्वती पूजन के नाम चंदा वसूलने वाले के खिलाफ बिहार पुलिस सख्त रुख इख्तियार करने जा ही है। इसको लेकर ढिलाई करने वाले थानेदार भी कार्रवाही की जाएगी। बीते शुक्रवार को जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं एसपी विनय तिवारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये रोड पर लोगों से जबर्दस्ती चंदा वसूलने वाले अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने का निर्देश जारी किए गए है। इसके साथ एफआईआर दर्ज कर जेल भेंजने के भी निर्देश दिए गए है।
गौरतलब है कि, क्षेत्र में हुए चरपोखरी के ध्यानी टोला के पास सिख श्रद्धालुओं पर हुए हमले को लेकर मुख्यालय भी काफी चिंता में है। इस बाद भी कई स्थानों से ऐसी खबरे मिल रही है । लेकिन इन मामलों की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए एसपी ने चंदा वसूलने वालों पर निगरानी रखने और सख्ती बढ़ाने का निर्देश जारी किया है।।
इधर, शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे दोनों जिले के शीर्ष अधिकारी थानेदारों से लेकर सीओ वे आनलाइन थे। तीसरी लहर में वृद्धि को देखते हुए दिनांक 22 जनवरी से छह फरवरी तक जो भी प्रतिबंध लगाए ग एहैं , उसका कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे । सभी दुकानें एवं प्रतिष्ठान रात्रि 8.00 बजे तक खुले रहेंगे । सभी सीओ एवं थानाध्यक्षों को निदेश दिया गया कि दुकानों के संचालन में कोविड- 19 के रोकथाम के लिए जो भी विभागीय दिशा निदेश लागू किए गए हैं, उसका पालन कराया जाए ।