Delhi

अतिक्रमण करने पहुंची टीम पर दिल्ली के मदनपुर खादर में पथराव, विधायक अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार

दिल्ली :  मदनपुर खादर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची एमसीडी की टीम और सुरक्षाबलों पर स्थानीय लोगों ने पथराव किया। जिसके बाद भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने एमसीडी की कार्रवाई के खिलाफ धरने पर बैठे आप विधायक अमानतुल्लाह खान को हिरासत में ले लिया।

जानकारी के मुताबिक एमसीडी की टीम मदनपुर खादर में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी। इलाके में सुबह से ही एमसीडी की कार्रवाई का विरोध हो रहा था। स्थानीय लोग अमानतुल्लाह खान के साथ एमसीडी की कार्रवाई के खिलाफ धरने पर भी बैठ गए थे। वहीं कुछ देर बाद एमसीडी की टीम ने कंचनकुंज में कुछ इमारतों को गिराया था। इसके बाद भीड़ ने एमसीडी और पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। वहीं लोगों का कहना है कि पुलिस ने पहले पथराव शुरू किया।

ये भी पढ़े :- दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा मामले में बड़ा खुलासा, राजधानी के बाहर तक फैलने वाली थी दंगे की आग

जेल जाने के लिए तैयार हैं : अमानतुल्लाह

एमसीडी की कार्रवाई के खिलाफ धरने पर बैठे अमानतुल्लाह ने कहा कि वे जेल जाने के लिए तैयार हैं, अगर इससे गरीबों के घर बच जाते हैं। उन्होंने कहा, “इस इलाके में कोई अतिक्रमण नहीं है। मैंने एमसीडी से कहा था कि आप आईए कुछ लोगों के साथ, अगर अतिक्रमण होगा, तो मैं खुद हटवाऊंगा, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में गलत फायदा मत उठाइये।”

शाहीन बाग से अतिक्रमण अभियान की हुई थी शुरुआत

इससे पहले सोमवार को शाहीनबाग में अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया गया था। लेकिन काफी ज्यादा बवाल होने के कारण वहां से एमसीडी को खाली हाथ की लौटना पड़ा था। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी और औरतें बुलडोजर के आगे तक लेट गयी थी।

ये भी पढ़े :- यूपी: योगी सरकार का फरमान, सरकारी कार्यक्रम में पूर्व मंत्री को न बनाएं मुख्य अतिथि

आपको बता दे, उत्तर प्रदेश से अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर, पहले मध्य प्रदेश पंहुचा था और अब यह जोरों-शोरों पर दिल्ली में कार्रवाई कर रहा है। दिल्ली में बुलडोजर कार्रवाई की शुरुआत जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर हुई हिंसा के बाद हुई थी। हालांकि, इस कार्रवाई के खिलाफ कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचे थे। सुप्रीम कोर्ट ने एमसीडी की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: