
Death certificate पर पीएम के फोटो वाले बयान को लेकर भाजपा ने किया पलटवार, मांझी से कहा…
बिहार में राजनीति हर वक्त का खेल होती है बिहार के अंदर से राजनीतिक ऐसी ऐसी खबरें सुनने को मिल जाती हैं जो देश भर में चर्चा का विषय बन जाती हैं हाल ही में हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी काफी चर्चे में चल रहे हैं दरअसल उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो पर सवाल खड़ा किया और बिहार में राजनीतिक जुबान जी जंग चालू हो गई।

क्या है मामला ?
दरअसल कि पूरा मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की फोटो से जुड़ा हुआ है जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगी होती है लेकिन इस पर हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी ने आपत्ति जताई है लेकिन बिहार की राजनीति के लिए मान जी की तल्खी से ज्यादा भाजपा की नरमी देखने को मिल रही है।
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को लेकर लगातार दो दिन से ट्वीट किए पहले दिन के अपने ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री की फोटो लगे होने पर सवाल खड़े किए तो दूसरे दिन के ट्विटर ट्वीट में वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के साथ हीडेथ सर्टिफिकेट पर भी फोटो लगवाने की मांग की।
क्या बोली भाजपा ?
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने मांझी का नाम लिए बगैर कहा- जो लोग इस पर सवाल खड़े कर रहे हैं, उन्हें अपना ज्ञान बढ़ाना चाहिए। देश में पहली बार किसी बीमारी के लिए इतनी जल्दी वैक्सीन तैयार किया गया है और इसकी सबसे बड़ी वजह PM की मजबूत फैसले लेने की क्षमता ही है। उन्होंने कहा कि PM की तस्वीर से लोगों का वैक्सीन पर भरोसा बढ़ा है और इसलिए लोग अब वैक्सीन लेने आगे आ रहे हैं।