Trending

उत्तराखंड में राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ का हुआ शुभारम्भ, सीएम धामी ने खिलाड़ियों के लिए की ये घोषणा 

देहरादून :  उत्तराखंड में गुरूवार को राज्यस्तरीय खेल महाकुम्भ(State Level Sports Mahakumbh) का शुभारम्भ हुआ है। इस युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में सीएम पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या ने महाकुंभ का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही खिलाड़ियों ने शानदार मार्च पास्ट किया।

इस दौरान खेल मंत्री ने बोलते हुए कि, ”इस महाकुंभ का उद्देश्य 38 वें राष्ट्रीय खेलो के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए प्रदेश के खिलाड़ियों को तैयार करना है। इस दौरान खेल विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता एवं प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। महाकुंभ में 13 जनपदों की 13 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।”

ये भी पढ़े :- MP: खंगार समाज की शान कभी जाने नहीं दूंगा- CM शिवराज

सीएम धामी ने नकदी ईनाम दिए जाने की घोषणा

खेल के महाकुम्भ का शुभारम्भ करते हुए सीएम धामी बड़ा ऐलान किया है। जिसके चलते  न्याय पंचायत के खिलाड़ियों को भी नकद इनाम दिए जाने की बात। सीएम ने कहा कि, ”न्याय पंचायत स्तर के प्रथम विजेता को 300 दूसरे स्थान को 200 व तीसरे स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 150 रुपये मिलेगा। इसके अलावा विकासखंड के विजेता को 500, जनपद स्तर के विजेता को 800 और राज्य स्तरीय विजेता को 1500 रुपये मिलेंगे। न्याय पंचायत स्तर के अलावा अन्य केटेगरी के खिलाड़ियों को धनराशि पहले भी मिलती थी। इसकी धनराशि मे बढ़ोतरी की गई है। ”

 

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: