
Start-Up
स्टार्टअप्स: सबसे सस्ता मनोरंजन का ‘संसार’, छात्रों ने तैयार किया प्लेटफॉर्म…
5 घंटे के हिसाब से वसूलते हैं 39 रुपये
अगर हम आपसे कहें कि, सिर्फ 5 रुपये में मनोरंजन के ‘संसार’ में पहुंचा जा सकता है। आपकी कोई भी मनचाही फिल्म हो या वेब सीरीज, सीरियल आदि कोई भी वीडियो आपको ओवर-द-टॉप प्लेटफॉर्म पर मिल जाएगी।
प्रति घंटे के हिसाब से मिलता है प्लेटफॉर्म
दरअसल दिल्ली के सरकारी स्कूल के विद्यार्थी प्रति घंटे के हिसाब से किराए पर यह प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा रहे हैं। कुछ ही दिनों में इसकी लोकप्रियता आसमान छू रही है। ये स्टूडेंट व्हाट्सएप और इंटरनेट पर इन प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन बड़ी संख्या में उपलब्ध करा रहे हैं। जिसके जरिए आप नेटफिलक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस, हॉट स्टार, जी-5 का आनंद सिर्फ 5 रुपये खर्च करके लिया जा सकता है।
ओटीटी हब नाम से किया स्टार्टअप
दिल्ली के नारायणा स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय के पहली शिफ्ट के स्टूडेंट्स की टीम ने बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम के तहत ओटीटी हब नाम से स्टार्टअप तैयार किया है। जिसपर तमाम ओटीटी प्लेटफॉर्म किराए पर उपलब्ध करा रहे हैं। इसके लिए पहले इन प्लेटफॉर्म के सबस्क्रिप्शन पूरी कीमत देकर खरीदना होता है। और बाद में इन्हें घंटों के हिसाब से यूजर को किराए पर उपलब्ध कराया जाता है। छात्र अपने सब्सक्रिप्शन का पासवर्ड यूजर से शेयर करते हैं। जिससे कि वह प्लेटफॉर्म पर सीरीज या फिल्म देखी जा सकती है।
495 रुपये का सब्सक्रिप्शन लेकर कमाए 1200 रुपये
12वीं के साइंस स्ट्रीम के 8 छात्रों की टीम ने स्टार्टअप तैयार किया। टीम सदस्य तनवीर आलम ने बताया कि, इस स्टार्टअप को तैयार करते समय कुछ अलग करने की सोच थी। क्योंकि कोरोना महामारी में घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी। और ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन मंहगे होते हैं। तो सस्ता प्लेटफॉर्म की जरूरत समझ आयी। तनवीर ने 495 रुपये का सब्सक्रिप्शन लिया। और उसे किराए पर देकर 1200 रुपये कमाना शुरु किया। इस तरह 500 रुपये खर्च करके 700 रुपये कमाए। ऐसे करके जल्द ही 6000 रुपये तक का लाभ कमाने की उम्मीद है। वहीं अब तनवीर की टीम एक एप तैयार करने की तैयारी में हैं। जिससे सब अपने-अपने स्लॉट एप से ही बुक कर सकेंगे।
5 घंटे के हिसाब से वसूलते हैं 39 रुपये
तनवीर की टीम का कहना है कि, जब फिल्म घंटों की है तो सब्सक्रिप्शन महीनों का क्यों हो। इस टैगलाइन के साथ विद्यार्थियों ने ओटीटी हब तैयार किया। और लोगों से पांच रुपये प्रतिघंटे के हिसाब से किराया लेते हैं और प्रतिदिन के हिसाब से 39 रुपये कमाते हैं।