
आगरा: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर फतेहपुर सीकरी प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा करने व मतदाताओं में जोश भरने शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप मेरा मस्तक ऊंचा करिए और मैं आपका मस्तक नहीं झुकने दूंगा। मैं यहां की पानी की समस्या का समाधान करूंगा।
बीजेपी के स्टार प्रचारक डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आगरा में एक बाद एक मतदाताओं से संवाद के कार्यक्रम कर रहे हैं। फिलहाल, उन्होंने फतेहपुर सीकरी के मंडी मिर्जा खां स्थित कुशवाह फार्म हाउस में प्रभावी मतदाताओं को संबोधित करते हुए बोले कि फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में पीने के पानी की सिंचाई के पानी की एवं खारे पानी की जटिल समस्या है। प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल ने बताया है। पानी की जटिल समस्या का समाधान योगी सरकार ही करेगी। मैं आपके बीच इसी स्थल पर वर्ष 2017 में आया था। मेरा मान रखते हुए भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिता दिया था।
भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील
उप मुख्यमंत्री ने कहा, विधानसभा चुनाव 2022 में चौधरी बाबूलाल को जिता कर विधानसभा भेजें। मेरा वादा है कि जैसे आपने मेरा सिर नहीं झुकने दिया, मैं आपका सिर नहीं झुकने दूंगा। पानी की विकराल समस्या का समूल समाधान करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि यह मंत्र याद कर लो, मोदी है तो मुमकिन है, भाजपा है तो विश्वास है। देश व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने हजारों पीएम आवास, हजारों शौचालय, कोरोना काल से लेकर अब तक गरीबों को नि:शुल्क राशन, नि:शुल्क गैस कनेक्शन एवं किसान सम्मान निधि देकर विकास कार्यों का कीर्तिमान स्थापित किया है।