
Start-Up
StartUps: जानें ऑनलाइन शॉपिंग का बेस्ट ऑप्शन है Meesho के बारे में, जो दूसरे प्लेटफार्म को दे रहा टक्कर
विदित आत्रेय और संजीव बरनवाल ने 2015 में की शुरूआत
आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का चलन जोरों पर है। अमेजॉन, फ्लीपकार्ट और तमाम ऐसे ई-कॉमर्स साइट हैं जिनसे आप घर बैठे सामान मंगा सकती हैं। इसी तरह की एक ऑनलाइन शॉपिंग वाली कंपनी है Meesho, अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन हैं तो आपने Meesho का नाम जरूर सुना होगा।
शॉपिंग के साथ बिजनेस का है बेस्ट ऑप्शन
Meesho एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जहां से आप शॉपिंग करने के साथ-साथ घर बैठे अपना बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। जिसको लेकर इस प्लेटफॉर्म का लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स आ रहा है। और आए दिन प्रोडक्ट्स की संख्या और बिजनेस शुरू करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। हाल ही में फेसबुक ने भी मीशो में इनवेस्ट किया है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए अभी तक 90 लाख से ज्यादा अलग-अलग प्रोडक्ट्स बेचे जा चुके हैं।
विदित आत्रेय और संजीव बरनवाल ने 2015 में की शुरूआत
Meesho को आईआईटी दिल्ली से ग्रेजुएट, विदित आत्रेय और संजीव बरनवाल ने मिलकर स्टेबल किया है। इन दोनों ने मिलकर ही 2015 में इस शानदार प्लेटफॉर्म की स्थापना की थी। और महज 6 सालों में ही Meesho को गजब का रिस्पॉन्स मिला है। इस कंपनी को खड़ा करने वाले विदित आत्रेय और संजीव बरनवाल दोनों ही हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि, आप हर महीने घर बैठे 30-40 हजार रुपए कमा सकें। तो आप आज ही इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें। Meesho धीरे-धीरे लोगों के बीच इतना ज्यादा पॉपुलर हो चुका है कि, आने वाले समय में अमेजन और फ्लिपकार्ट को भी टक्कर देता हुआ दिखाई देगा।