
Start-Up
StartUps: भारतीय महिलाएं जिन्होंने स्टार्टअप के जरिए दुनियाभर में बनाई अलग पहचान…
अंकिती बोस, एक बहुराष्ट्रीय स्टार्टअप और दक्षिण पूर्व एशिया की सबसे बड़ी बी2बी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक जिलिंगो की सह-संस्थापक और सीईओ
आज के समय में महिलाएं किचन और घर के कामों से बाहर निकलकर शिक्षा, रक्षा, कारोबार हर क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है। और स्टार्टअप्स की होड़ में भी महिलाएं लगातार खुद को साबित कर रही हैं। वहीं आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ऐसी ही सफल भारतीय महिलाओं से रूबरू कराएंगे।
लंबी है सफल महिलाओं की फेहरिस्त
कई भारतीय महिलाओं ने थोड़ी सी पूंजी के साथ अपना काम शुरू कर आज देश- विदेश में करोड़ों का साम्राज्य फैला रखा है। नायका की फाउंडर फाल्गुनी नायर हों या फिर डिजिटल पेमेंट और बाय नाउ पे लेटर कंपनी मोबिक्विक की फाउंडर उपासना टाकू, यात्रा डॉट कॉम की सबीना चोपड़ा हों या फिर शॉपक्लूज डॉट कॉम की राधिका घई अग्रवाल सभी ने अपनी मेहनत और दम पर अलग मुकाम हासिल किया है। महिला दिवस के मौके पर आपको बताते हैं, देश की ऐसी ही कुछ खास शख्सियतों के बारे में।
नायका की फाउंडर फाल्गुनी नायर
फाल्गुनी नायर ने निवेश बैंकिंग में दो दशक के लंबे करियर को छोड़कर, 50 के पड़ाव पर एक ब्यूटी स्टार्टअप शुरू किया। और फाल्गुनी नायर साल 2021 की सबसे सफल महिलाओं में से एक बनीं।

यात्रा.कॉम की सबीना चोपड़ा
सबीना टूर एंड ट्रैवल स्टार्टअप यात्रा डॉट कॉम की सह-संस्थापक सबीना चोपड़ा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद जापानी एयरलाइंस के साथ अपने करियर की शुरुआत की।

मोबिक्विक की फाउंडर उपासना टाकू
डिजिटल पेमेंट और बाय नाउ पे लेटर कंपनी मोबिक्विक की फाउंडर उपासना टाकू ने अपने घर से इस स्टार्टअप की शुरुआत की और इसे बुलंदियों तक पहुंचाया।

शॉपक्लूज.कॉम की सह-संस्थापक राधिका घई अग्रवाल
एलेक्सा रेटिंग्स की अग्रणी ई-कॉमर्स वेबसाइट में से एक के रूप में रैंक किए गए शॉकक्लूज डॉट कॉम की सह संस्थापक और सीएमओ राधिका घई अग्रवाल भी इस सूची में शामिल है। जिन्होंने अपने बूते सफलता के झंडे गाड़े।

फेबल की संस्थापक और सीईओ पद्मश्री वारियर
टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सबसे शक्तिशाली महिलाओं में से एक पद्मश्री वारियर, फेबल की संस्थापक और सीईओ हैं। इस स्टार्टअप की स्थापना उन्होंने साल 2019 की थी।

सेंचुरी टेक की संस्थापक और सीईओ प्रिया लखानी
सेंचुरी टेक की संस्थापक और सीईओ, प्रिया लखानी को साल 2009 में बिजनेस एंट्रप्रेन्योर ऑफ द ईयर और साल 2014 में ओबीई से सम्मानित किया गया था। यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से लॉ में मास्टर्स डिग्री हासिल करने के बाद अपने पेशे के अगल स्टार्टअप शुरू कर उन्होंने कारोबारी दुनिया में अपना अलग नाम किया।

जिलिंगो की सह-संस्थापक और सीईओ अंकिती बोस
अंकिती बोस, एक बहुराष्ट्रीय स्टार्टअप और दक्षिण पूर्व एशिया की सबसे बड़ी बी2बी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक जिलिंगो की सह-संस्थापक और सीईओ हैं। अंकिती को साल 2018 में फोर्ब्स एशिया की 30 अंडर 30 सूची और फॉर्च्यून के 40 अंडर 40 सूची में भी शामिल किया गया था।

माय डाला डॉट कॉम की फाउंडर और सीईओ अनीशा सिंह
अमेरिका से पॉलिटिकल कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट अनीशा सिंह माय डाला डॉट कॉम की फाउंडर और सीईओ हैं। । माय डाला डॉट कॉम पर कपड़े, रेस्टोरेंट, डेंटल केयर, जिम सैलून से लेकर हर चीज पर अगर आपको बेस्ट डील और डिस्काउंट में मिलेंगे। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इन दिग्गज कारोबारी महिलाओं को सलाम।