
Startup: नौकरी न करके खेती को सफल स्टार्टअप बनाने वाले नवीन राणा की कहानी…
युवाओं को अच्छे पड़े करने के बाद युवाओं को नौकरी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।
आज के समय में देश में सबसे ज्यादा युवा बेरोजगार हैं। देश में युवा अच्छी पड़े करने के बाद नौकरी की ालास करता घूमता रहता है | लेकिन अच्छे पैसो के चलते नौकरी न मिलने के कारण उन्हें निराशा ही झेलने पड़ती है | युवाओं को अच्छे पड़े करने के बाद युवाओं को नौकरी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। लेकिन उन्हीं में से कुछ ऐसे भी युवा है जो पढ़ाई के बाद नौकरी न करके व्यापार और खेती की ओर रुख कर रहे हैं। कुछ ऐसी ही कहानी है हरियाणा के निवासी नवीन राणा की।
नवीन ने साल 2019 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से बीएससी आईटी की डिग्री हासिल की। आईटी के क्षेत्र में अच्छी नौकरी न मिलने के कारण राणा ने खेती की तरफ अपना रुख किया और आज वह खेती से लाखों रुपये प्रति वर्ष बचते है | राणा ने नौकरी न मिलने के बाद सीधे मशरूम की खेती करने का विचार बनाएं और जॉब की जगह उन्होंने मशरूम की खेती करना शुरू कर दिया। नवीन कहते हैं कि वो नौकरी करके हर महीने 35 से 40 हजार रुपये कमाते लेकिन मशरूम की खेती कर हर महीने वह लाखों रुपए कमा रहे हैं।