![](/wp-content/uploads/2021/07/KANT.jpg)
भारत में स्टार्टअप क्रांति को जल्द लगेगा पंख, आईपीओ भरेगा उर्जा: अमिताभ कांत
आईपीओ से (IPO) देश में स्टार्टअप क्रांति (Startup Revolution) को पंख लगेंगे।
डिजिटल टेक्नोलॉजी ने भारत में स्टार्टअप के लिए उर्जाशक्ति प्रदान की है और आईपीओ से (IPO) देश में स्टार्टअप क्रांति (Startup Revolution) को पंख लगेंगे। ये बातें नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत (Amitabh Kant) ने कहीं।
दरअसल कांत नवोन्मेष आधारित उद्यमिता पर एक ऑनलाइन आयोजन को संबोधित कर रहे थे। इसका आयोजन इनोवेशन वेंचरिंग एंड आंत्रेप्रेन्यूरशिप इन इंडिया नेटवर्क (iVEIN) नाम के संगठन ने किया था। उन्होंने कहा कि 17 शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तीव्र डिजटलीकरण की दृष्टि से भारत दूसरे स्थान पर चल रहा है।
उन्होंने कहा, ”आईपीओ से हमारी स्टार्टअप क्रांति को पंख लगेगा। भारतीय र्स्टअप इकाइयां भारत के बाजारों से भारत की जनता से पूंजी जुटाएंगी। यह स्थिति वास्तविक आत्मनिर्भर भारत की स्थिति होगी। डिजटलीकरण ने भारत में स्टार्टअप इकोसिस्टम को स्फूर्ति प्रदान की है।”
नीति आयोग के सीईओ का यह बयान ऐसे समय आया है जबकि जोमैटो का शेयर शुक्रवार को ही भारतीय शेयर बाजर में जोरदार कामयाबी के साथ सूचीबद्ध हुआ है। रेस्त्रां भोजन-पार्सल की ऐप की मदद से बुकिंग और वितरण करने वाली कंपनी जोमैटो का शेयर 76 रुपये के आवंटन मूल्य की तुलना में 66 प्रतिशत चढ़ कर बंद हुआ। 2008 में बनी इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण करीब एक लाख करोड़ रुपये हो गया है। इसके शेयर को पिछले सप्ताह 38 गुना अभिदान मिला था।
कांत ने कहा कि सफलता की दिशा में भारत जैसे विविधापूर्ण देश में कई लोगों तक पहुंचने के लिए योजना बना कर उसे तेजी से लागू करने और उसके विस्तार की क्षमता बड़ा मायने रखेगी।