
यूपी: किसानों को सौगात, मुख्यमंत्री ने किया गन्ना मूल्य वृद्धि का ऐलान
गन्ने का मूल्य अब 325 रुपए की जगह ₹350 प्रति कुंटल
लखनऊ : प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। आज लखनऊ के वृंदावन योजना डिफेंस एक्सपो मैदान पर बीजेपी किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने का ऐलान किया। रविवार को मुख्यमंत्री ने किसानों को यह तोहफा दिया।
लखनऊ में आयोजित किसान सम्मेलन में संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा की कि प्रदेश में किसानों का शोषण नहीं होने देंगे। इसलिए गन्ने का मूल्य अब 325 रुपए की जगह ₹350 प्रति कुंटल कर दिया गया।
बता दें कि मुख्यमंत्री ने कहा इससे किसानों का जीवन बदलेगा और प्रदेश में उत्पादन क्षमता बढ़ाना हमारा लक्ष्य। इतना ही नहीं उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों को खेलते हुए कहा की पहली सरकारों में चीनी मिले बंद हुई हैं लेकिन हमारी सरकार में बंद पड़ी चीनी मिलें चली है अगर हम सत्ता में आए हैं तो बदलाव लाएं हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान दुनिया में चीनी उद्योग ठप हो गया लेकिन उत्तर प्रदेश में इसका उत्पादन होता रहा और इस दौरान 100 से अधिक चीनी मिले चलाई गई।