
यूपी पंचायत उपचुनाव: गोरखपुर में मतदान शुरू, इस दिन होगी मतगणना
पंचायत उपचुनाव के लिए शुक्रवार की शाम को जिले के सभी संबंधित बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गईं। शनिवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। उपचुनाव के तहत ग्राम पंचायत सदस्य पद के 191 तथा ग्रामप्रधान और बीडीसी सदस्य के 6-6 पदों के लिए मतदान होगा। मतगणना 14 जून को होगी।
सामान्य त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद जिले में ग्राम पंचायत सदस्य के 4496, ग्राम प्रधान के सात और बीडीसी के नौ पद खाली थे। नाम वापसी के बाद अधिकांश पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया। कुछ पदों पर नामांकन ही नहीं हुआ था। अब सदस्य के सिर्फ 191 पदों के लिए शुक्रवार को मतदान होगा।

यह भी पढ़ें: यूपी: इटावा में युवक की पीट-पीटकर हत्या, अवैध संबंध का है मामला
इसके अलावा ग्राम प्रधान के सात रिक्त पदों में एक पर निर्विरोध निर्वाचन के बाद छह पद ही रिक्त बचे हैं, जिनके लिए मतदान होगा। बीडीसी के नौ पदों में से दो पर निर्विरोध निर्वाचन के बाद सिर्फ सात पद बचे थे। वार्ड नंबर 52 में मतदान ही निरस्त हो गया। जिसके बाद छह पदों पर वोटिंग होगी।
मतदान संपन्न कराने के लिए 129 पोलिंग पार्टियों को शुक्रवार को ब्लाकों से बूथों पर भेजा गया। इसके अतिरिक्त 67 पार्टियों को रिजर्व में रखा गया है। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम हैं। सभी एसडीएम को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है, जबकि 24 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। जिले के 18 ब्लाकों में मतदान होगा, जबकि भरोहिया एवं सरदारनगर में मतदान की नौबत नहीं आयी। वहां के खाली पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया।
सहायक निर्वाचन अधिकारी जगनारायण मौर्य ने कहा कि मतदान की तैयारियां पूरी हो गई हैं। बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गईं हैं। शनिवार की सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। तहसीलवार संबंधित एसडीएम को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसी तरह 24 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं।