
अंतरराष्ट्रीय जलवायु शिखर सम्मेलन 2021: प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे संबोधित, हाइड्रोजन पावर पर रहेगा मुख्य फोकस
इस सम्मेलन में देश के दिग्गज इंडस्ट्री लिस्ट रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, बिजली मंत्री राजकुमार सिंह के साथ ही पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव भी शामिल होंगे।
नई दिल्ली : आज यानी 3 सितंबर को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय जलवायु शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। भारत के आने वाले हाइड्रोजन परिस्थिति तंत्र और बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए शिखर सम्मेलन काफी महत्वपूर्ण है। यह सम्मेलन हमारा ध्यान हाइड्रोजन पावर पर केंद्रित करेगा। पीएम मोदी के अलावा इस सम्मेलन में इंडिया इंक के शीर्ष प्रतिनिधि मोटर वाहन उद्योग, वैश्विक ऊर्जा उद्योग, भारत और यूरोप के उच्च पदस्थ अधिकारी भी इस कार्यक्रम में मौजूद होंगे।
वहीं, इस सम्मेलन में देश के दिग्गज इंडस्ट्री लिस्ट रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, बिजली मंत्री राजकुमार सिंह के साथ ही पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव भी शामिल होंगे।
आपको बता दें कि बीते 15 अगस्त को प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन के शुभारंभ की घोषणा की थी। इस मिशन की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा था कि उनके सरकार का उद्देश्य हमारे देश को हरित हाइड्रोजन के उत्पादन और निर्यात के लिए वैश्विक केंद्र बनाना है। गौरतलब है कि जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर बढ़ती चिंताओं व ऊर्जा क्षेत्र में हाइड्रोजन की छमता मौजूदा देशों के लिए निम्नकार्बन अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक बेहतर कदम हो सकता है।
यह भी पढ़ें: डी पुरंदेश्वरी ने भूपेश बघेल पर दिया विवादित बयान, भूपेश बघेल ने किया पलटवार