Start-Up

START UP : जानें बिज़नेस के लिए कौन सा लोन आपके लिए है फायदेमंद …

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के जरिए 50,000 रुपये से 5 से दस लाख तक का लोन

Start UP : क्या आप अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं? भारत में स्माल बिजनस का चलन बढ़ गया है. कोरोना महामारी के बाद से लोग स्माल बिजनेस को लेकर पहले से अधिक सोचने लगे हैं | इस काम के लिए सरकार भी लोगों को लगातार अपने स्तर पर प्रोत्साहित करती रहती है | अगर आप भी कोई छोटा-मोटा बिजनेस करना चाहते हैं लेकिन इसे शुरू करने के लिए आपके पास पर्याप्त पैसा नहीं है तो टेंशन लेने की बात नहीं है | आज हम आपको कुछ ऐसे लोन्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जहां से आप अपने बिजनेस के लिए आसानी से पैसा उठा सकते हैं |

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के जरिए 50,000 रुपये से 5 से दस लाख तक का लोन लिया जा सकता है | स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत की गई है | जिसका मकसद देश में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दिलाना है | अगर कोई अपना काम शुरू करना चाहता है तो वह सरकार के इस स्कीम का फायदा उठा सकता है | इस योजना के तहत लोन (loan) को तीन भागों में बांटा गया है | पहला शिशु, फिर किशोर और अंत में तरुण. जहां आप पचास हजार से लेकर दस लाख तक का लोन पा सकते हैं | इस लोन पर ब्याज की वार्षिक दर 8.2% से 9.65% तक होती है. देश के कई हिस्सों में लोगों द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ उठाया जा रहा है |

5 अप्रैल 2016 को स्टैंड-अप इंडिया योजना की शुरुआत हुई थी. इसका उद्देशय बिशेषकर महिलाओं को प्रोत्साहित करना है | स्टैंड-अप इंडिया का उद्देश्य महिलाओं तथा अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदाय के लोगों के बीच छोटे व्यपार को बढ़ावा देना है | इस योजना के तहत 10 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक का बैंक लोन दिया जाता है | यह योजना एक ऐसा इको-सिस्टम बनाने का प्रयास करती है, जो व्यापार के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करे. यह योजना, बैंक शाखाओं से ऋण लेने वालों को अपने उद्यम स्थापित करने में सहायता के लिए ऋण-सुविधा देती है |

साल 2015 में लाॉन्च स्माइल का संचालन लघु उद्योग विकास बैंक ऑफ इंडिया द्वारा किया जाता है. इस योजना के लिए आवेदन करने से पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें. इस योजना के तहत दी जाने वाली लोन ब्याज दर 8.36 फीसदी है. छोटे व्यपार को शुरू करने के लिए SIDBI के तहत लोन भी लिया जा सकता है. लोन लेने के बाद इसे चुकाने की अधिकतम समय दस साल का दिया गया है |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छोटे बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए साल 2018 में स्टार्टअप के लिए लोन का ऐलान किया. जिसके तहत 59 मिनट में लोन दिया जाता है. यह लोन बिजनेस के लिए दिया जाता है. जिसकी मदद से एक लाख से पांच करोड़ रुपये तक का लोन लिया जा सकता है. जिसमें ब्याज दर 8.5 प्रतिशत से शुरू होती है. इसके लिये बैंक में जाने की जरूरत नहीं है, यह लोन ऐप्लीकेशन पूरी तरह से डिजिटल है |

आप इस लोन को अप्लाई करने के लिए MSME को क्रेडिट गारंटी योजना के जरिए भी आप अपने बिजनेस को बढ़ाने या शुरू करने का काम कर सकते हैं. क्रेडिट गारंटी योजना (Credit Guarantee Scheme) पर ब्याज दर तीन साल की ऋण अवधि के साथ RBI द्वारा निर्धारित दर से दो प्रतिशत कम है. CGTMSE Scheme केन्द्र सरकार द्वारा 30 अगस्त 2000 को शुरु किया गया है. इस स्कीम का पूरा नाम क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्‍ट फॉर माइक्रो एण्‍ड स्‍मॉल इंटरप्राइजेज (CGTMSE) है. जब कोई व्यक्ति अपना नया काम शुरू करने का प्रयास करता है और उसके पास पैसे नहीं होते तो यहां से मदद ले सकता है |

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: