
हुमा कुरैशी ने शेयर की अपनी फीलिंग्स, खिलाड़ी कुमार ने इशारों में कहा-पागल
वीडियो में हुमा का यह शरारती अंदाज काफी शानदार लग रहा है। अक्षय और हुमा के काम की बात की जाए तो दोनों अपकमिंग फिल्म बेलबॉटम में नजर आएंगें।
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इन दिनों हुमा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेल बॉटम’ को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई। हुमा कुरैशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में हुमा मजे से भांगड़ा कर रही हैं। वहीं इस वीडियो में पीछे अक्षय कुमार उन्हें चिढ़ाते नजर आ रहे हैं।
वो इशारों से उन्हें पागल कहते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के साथ हुमा कुरैशी ने कैप्शन में लिखा है ‘हमें #बेलबॉटम बनाने में इतना मजा आया.. आप सभी के साथ साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहे हैं… #Repost @akshaykumar मैं कुल मिलाकर एक नटकेस, दिल का प्यारा और एक अभूतपूर्व अभिनेता! भले ही @iamhumaq की फिल्मोग्राफी मेरी तुलना में छोटी है, लेकिन उनका अभिनय कौशल बहुत अधिक है #BellBottom में उनके दमदार प्रदर्शन के लिए देखें #7DaysToBellBottom’।
वीडियो में हुमा का यह शरारती अंदाज काफी शानदार लग रहा है। अक्षय और हुमा के काम की बात की जाए तो दोनों अपकमिंग फिल्म बेलबॉटम में नजर आएंगें। वहीं अक्षय कुमार आने वाले दिनों में ‘बेल बॉटम’, ‘रक्षा बंधन’, ‘बच्चन पांडे’, ‘पृथ्वीराज’ और ‘राम सेतु’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने दी ट्विटर को धमकी, कहा- अच्छा नहीं होगा अंजाम