TrendingUttar Pradesh
Trending

Up News: UP को मिली राजधानी एक्सप्रेस बसों की सौगात, मुख्यमंत्री योगी ने किया शुभारंभ

75 जिलों को लखनऊ से जोड़ने के लिए शुरू की ‘स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा’, ऑनलाइन रिजर्वेशन ऐप का भी शुभारंभ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उन यात्रियों को होली पर तोहफा दिया गया है, जो बसों से यात्रा करते हैं। शनिवार से यूपी परिवहन विभाग के सभी 75 जिलों से लखनऊ को जोड़ने के लिए ‘स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा’ शुरू की गई है। मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास से 76 राजधानी एक्स प्रेस व 39 सामान्य् बसों को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया।

साथ ही ऑनलाइन रिजर्वेशन ऐप ‘UP-RAAHI’ का भी शुभारंभ किया। इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह समेत विभाग के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में कहा कि अब यात्री मोबाइल पर खाने और नास्ते का ऑर्डर दे सकेंगे। यूपी परिवहन सेवा से आने वाले दिनों में एक लाख गांव को जोड़ने का काम किया जाएगा। उन्होंबने परिवहन मंत्री से कहा कि इसको लेकर आप प्लानिंग करें। इसमें छोटे गांव में 30 सीटर बसें चलाई जाएंगी।

ड्राइवर और कंडक्टर की मेडिकल जांच भी जरूरी

सीएम योगी ने कहा कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बलिया के लिए बस सेवा शुरू करना चाहते थे, लेकिन अब बलिया के लिए सेवा शुरू होती तो बाकी जनपदों से होकर गुजरना होता। ऐसे में पूरे प्रदेश के लिए 75 बसों की शुरुआत की गई। उन्होंरने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर एक MoU साइन किया जाए, जिससे समय-समय पर ड्राइवर और कंडक्टर की मेडिकल जांच भी हो, जिससे वह सुरक्षित यात्रा करा सकें। मुख्यममंत्री ने कहा कि कई ड्राइवर जिनको आंखों से कम दिखाई देता है, लेकिन अंदाज में बस चला रहे होंगे। अब अंदाज से परिवार तो चलाया जा सकता है, लेकिन बस नहीं।

UP Roadways, UP Special Express Bus, UP Rajdhani Express Bus, Chief Minister Yogi Adityanath, Rajdhani Express Bus
सूबे के मुखिया ने कहा कि यह अमृत महोत्सव का पहला साल है। परिवहन विभाग 50 वर्ष की यात्रा पूरा कर रहा है और इसका कुंभ में सराहनीय काम रहा है। विभाग ने 24 करोड़ लोगों को यात्रा देने में बेहतर काम किया है। सीएम योगी ने कहा कि परिवहन विभाग ने कोरोना काल में एक करोड़ से अधिक लोगों को घर पहुंचाने का काम किया है और इसमें बड़ा योगदान रहा।

39 अतिरिक्त बसों का संचालन

राजधानी बस सेवा की सबसे खास बात यह है कि आप बस सेवा सुबह 9:30 बजे तक सभी जनपदों से लखनऊ में पहुंचेगी। ऐसे में अगर कोई लखनऊ में अपने किसी भी काम के लिए के लिए आते हैं तो उसके पास एक दिन में ही काम करा कर वापस लौटने का अवसर रहेगा। राजधानी में रूम पर होटल या गेस्ट हाउस पर खर्च करने वाला पैसा बचेगा और प्रदूषण भी कम होगा। इन 75 बसों के अलावा 39 अतिरिक्त बसों का संचालन भी किया गया। हालांकि, ये साधारण बस सेवा होगी। इसमें UPSIDC के वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग सुविधा भी रहेगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: