SSR Suicide Case : हॉस्पिटल के कर्मचारी के दावे के बाद सुशांत की बहन ने लगाई CBI जांच की मांग
एंटरटेमेट डेस्क : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस एक बार फिर गर्माता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल, पिछले दिन कूपर हॉस्पिटल के मोर्चरी सर्वेंट रूपकुमार शाह के एक दावे ने सबको हिला कर रख दिया है। मोर्चरी सर्वेंट का कहना है कि ‘सुशांत सिंह राजपूत ने ख़ुदकुशी नहीं की थी, बल्कि उनकी हत्या हुई….।’ उनके इतना कहते ही चारों ओर सनसनी मच गई है और एक बार फिर से सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अलग-अलग कयास लगाए जाने लगे हैं। सोशल मीडिया पर फिर से सुशांत सिंह राजपूत ट्रेंड करने लगा है। वहीं अभिनेता की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने रूप कुमार की इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बता दें कि साल 2020 में अपने फ्लैट में मृत पाए गए अभिनेता की बहन श्वेता सिंह कीर्ति अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए हर तरह से लड़ाई लड़ रही हैं। ऐसे में श्वेता को रूपकुमार के इस दावे में एक उम्मीद की किरण नजर आने लगी है।
We have to make sure safety of RoopKumar Shah is insured. 🙏 CBI Make SSRCase TimeBound @narendramodi @AmitShah #SushantSinghRajput https://t.co/suY8sCuwrU
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) December 26, 2022
श्वेता ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने भाई सुशांत सिंह राजपूत के केस में इतना बड़ा खुलासा करने वाले रूपकुमार शाह के लिए सुरक्षा की मांग की है।
We stand together as a nation for CBI Enquiry! Demanding an unbiased investigation is our right and we expect nothing but the truth to come out. 🙏 #CBIForSSR #Warriors4SSR #justiceforSushanthSinghRajput @PMOIndia @narendramodi @AmitShah pic.twitter.com/5WgkaUQybJ
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) August 13, 2020
एक्टर की बहन ने अपने इस ट्वीट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भी टैग किया है। श्वेता ने ट्वीट कर कूपर हॉस्पिटल के मोर्चरी सर्वेंट की सुरक्षा की मांग करते हुए लिखा, ‘हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि रूप कुमार शाह की सुरक्षा सुनिश्चित हो।’ इतना ही नहीं एक अन्य ट्वीट में उन्होंने पूरे मामले की एक बार फिर से सीबीआई जांच की मांग की है। कीर्ति ने लिखा, ‘अगर इस एविडेंस में एक परसेंट भी सच्चाई है तो हम सीबीआई से आग्रह करते हैं कि वह इस मामले को गंभीरता से देखे। हमें हमेशा से विश्वास रहा है कि आप इस मामले की निष्पक्ष जांच करेंगे और सच क्या है बाहर लाएंगे। अभी तक इस केस में हमें क्लोजर नहीं मिला है और यह देखकर हमारे दिल में दर्द होता है।’
दरअसल, बीते दिन कूपर हॉस्पिटल की मोर्चरी के सदस्य रूपकुमार शाह ने एक न्यूज़ एजेंसी ने एक कहा था कि ‘ 14-15 जून को जब सुशांत सिंह राजपूत को पोस्टमार्टम के लिए कूपर हॉस्पिटल की मोर्चरी में लाया गया था, तो वह ड्यूटी पर थे। एक्टर की बॉडी पर बहुत सारे चोट के निशान थे, जिन्हें सीनियर्स ने इग्नोर कर दिया था।’ रूप कुमार ने कहा था कि ‘मैंने जब बॉडी देखी थी तभी समझ गया था कि यह हत्या है। सुशांत की गर्दन, हाथ और पैर पर अजीब से निशान थे। गर्दन पर भी जो निशान था वह हैंगिंग का नहीं था, बल्कि खींचे जाने और रगड़ का था, जैसे कोई बहुत ज्यादा तड़पता है।’