EntertainmentTrending

‘पठान’ को प्रमोट करने FIFA वर्ल्ड कप फाइनल्स में पहुंचेंगे SRK, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

एंटरटेमेट डेस्क :   साल 2022 में शाहरुख खान ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की कई फिल्मों जैसे ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ में कैमियो किया लेकिन ये फिल्में परदे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं। हालांकि आने वाले साल यानी 2023 में शाहरुख खान स्क्रीन पर लीड रोल में वापसी कर रहे हैं।

आपको बता दें कि बॉलीवुड के बादशाह की 2023 में एक नहीं बल्कि तीन-तीन फिल्में ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ रिलीज होगी। एक्टर की फिल्म ‘पठान’ को सिनेमाघरों में रिलीज होने में दो ही महीने बचे हैं ऐसे में शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म को ग्रैंड तरीके से प्रमोट करने की भी प्लानिंग कर रहे हैं। शाहरुख के फैनपेज ‘शाहरुख खान यूनिवर्स फैन क्लब’ के अनुसार, ‘माई नेम इज खान’ अभिनेता ‘फीफा विश्व कप फाइनल’ में अपनी फिल्म ‘पठान’ को प्रमोट करेंगे। फैन पेज ने ट्विटर पर लिखा हैं, ‘शाहरुख खान पठान को कतर फीफा वर्ल्ड कप 2022 में प्रमोट करेंगे! ”बता दें कि कतर में इन दिनों 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है।

ये भी पढ़े :- पुलिस कम्प्लेंट पर फूटा Urfi Javed का गुस्सा, कहा – ‘मेरे कपड़ों से दिक्कत है..

‘पठान’ एक्शन थ्रिलर फिल्म है

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पठान’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसका स्क्रीनप्ले श्रीधर राघवन ने लिखा है। फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य किरदार में हैं और इसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। बीते 12 दिसंबर को फिल्म का पहला गाना “बेशरम रंग” रिलीज किया गया था। ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: