PoliticsTrendingUttar Pradesh

MLC चुनाव में प्रत्‍याशी उतारना सपा की षड्यंत्रकारी नीति: मायावती

बसपा सुप्रीमो ने एमएलसी चुनाव को लेकर अखिलेश यादव पर साधा निशाना

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने मंगलवार को एमएलसी चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। आज सुबह उन्‍होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि सपा ने MLC चुनाव में हार तय होने के बावजूद दलित और ओबीसी प्रत्‍याशियों को खड़ा किया। उन्हें हरवाया। अधिक संख्याबल होने की अनदेखी की गई। यह दिखाता है कि इन वर्गों के प्रति सपा की षडयंत्रकारी नीति बदली नहीं है।

MLC चुनाव में प्रत्‍याशी उतारना सपा की षड्यंत्रकारी नीति: मायावती

दरअसल, सोमवार को प्रदेश में विधान परिषद (MLC) की दो सीट पर उप चुनाव हुए, जिसमें भाजपा ने दोनों सीट पर जीत हासिल करते हुए अपना कब्‍जा जमाया। इसमें एक सीट पर बीजेपी प्रत्याशी पद्मसेन चौधरी (165 वोट), जबकि दूसरी सीट पर मानवेंद्र (164 वोट) ने जीत हासिल की। इस चुनाव में प्रमुख विपक्षी पार्टी सपा ने ओबीसी उम्‍मीदवार रामजतन राजभर और दलित उम्‍मीदवार रामकरन निर्मल को उतारा था।

सपा के प्रत्‍याशी उतारने पर हुआ चुनाव

समाजवादी पार्टी के उम्‍मीदवार उतारने की वजह से प्रदेश में 20 साल बाद MLC उपचुनाव के लिए मतदान कराना पड़ा था, जबकि आमतौर पर उप चुनाव में निर्विरोध ही चुनाव हो जाता रहा है। अहम बात यह भी थी कि संख्याबल के आधार पर पहले से ही दोनों सीटों पर बीजेपी उम्‍मीदवारों की जीत तय थी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: