Chhattisgarh

आरक्षण के मुद्दे पर होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र- CM बघेल

मुख्यमंत्री ने दिसंबर के प्रथम सप्ताह में विधानसभा का विशेष सत्र आहूत करने का आग्रह किया है।

रायपुर: आरक्षण के मुद्दे को लेकर इस बार का छत्तीसगढ़(chhattisgarh)  विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। आरक्षण के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री बघेल (cm baghel) ने आदिवासी आरक्षण के मुद्दे को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का प्रस्ताव विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत को भेजा है। मुख्यमंत्री ने दिसंबर के प्रथम सप्ताह में विधानसभा का विशेष सत्र आहूत करने का आग्रह किया है।

आपको बता दें कि सीएम बघेल ने प्रदेश के आदिवासी समाज को भरोसा दिलाया है कि राज्य में आरक्षण के मामले में आदिवासी निश्चिंत रहें। उन्होंने कहा कि हम राज्य में आदिवासियों को 32 फीसद आरक्षण का लाभ दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहें हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र तमिलनाडु और कर्नाटक में आरक्षण की विधिक स्थित का अध्ययन करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन की ओर से वरिष्ठ अधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक दल जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी स्पष्ट मंशा है कि संविधान द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग को प्रदान किए गए सभी संवैधानिक अधिकार उन्हें प्राप्त हो।

MCD Election – कांग्रेस नेता माकन ने दिल्ली सरकार लगाया ये आरोप, कहा – ‘आप’ कर रही घोटाला…?

सरकार ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने आदिवासी समुदाय के विकास और कल्याण के लिए लगातार कार्य किया और कर रही इस कड़ी में विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।वही आदिवासी अंचल में स्वास्थ्य शिक्षा की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन कराते हुए छत्तीसगढ़ के आदिवासी संस्कृति सभ्यता और कला जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का काम किया जा रहा है उन्हीं को ध्यान में रखते हुए वंचितों को वन अधिकार पत्र वितरण और पेशा कानून लागू करने जैसे कार्य छत्तीसगढ़ सरकार ने किए हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: