PoliticsTrending

MCD Election – कांग्रेस नेता माकन ने दिल्ली सरकार लगाया ये आरोप, कहा – ‘आप’ कर रही घोटाला…?

दिल्ली : कांग्रेस नेता अजय माकन(Congress leader Ajay Maken) ने दिल्ली सरकार(Delhi Government) आरोप लगाया है कि, बिजली सब्सिडी के नाम पर करोड़ों रुपये का घोटाला हो रहा है। कांग्रेस का आरोप है कि, मुफ्त बिजली लेने के लिए लाभार्थियों की संख्या को लेकर भी गहरे विवाद पैदा हो रहे हैं, और दिल्ली सरकार मुफ्त बिजली के नाम पर बिजली कंपनियों को अवैध तरीके से लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने मांग की है कि, इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजय माकन ने दिल्ली और केंद्र सरकार के बिजली विभाग के आंकड़े पेश किए और कहा कि दिल्ली में उद्योगों को यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की तुलना में सबसे महंगी बिजली दी जा रही है। इसीलिए दिल्ली में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के उद्योग बंद और पड़ोसी राज्यों में खोले जा रहे हैं। इससे दिल्ली में बेरोजगारी बढ़ रही है। दावा किया है कि, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के दिल्ली से बाहर जाने के कारण लगभग 1.5 लाख रोजगार समाप्त हुए हैं।

ये भी पढ़े :- प्रयागराज: सीएम योगी ने रखी 1295 लाख की परियोजनाओं की आधारशिला, कई योजनाओं का लोकार्पण

कांग्रेस नेता ने दावा किया है कि, अगर बिजली सब्सिडी के नाम पर बिजली कंपनियों को लाभ पहुंचाना बंद कर दिया जाए, तो दिल्ली के हर घर को 200 यूनिट की बजाए 500 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा सकती है। बिजली विभाग में चल रही अनियमितता की सीबीआई से जांच होनी चाहिए जिससे इस मामले का सच सामने आ सके।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: