
TrendingUttar Pradesh
तिकुनियां कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को जमानत देने वाले जज ने खुद को केस से किया अलग
सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अब तय करेंगे कि कौन जज केस
लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी के तिकुनियां गांव में हुई किसान हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष की जमानत मामले की सुनवाई से जुड़े जस्टिस राजीव सिंह ने सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अब तय करेंगे कि कौन जज केस की सुनवाई करेगा।
आपको बता दें कि उच्च न्यायालय में जस्टिस राजीव सिंह ने ही आशीष मिश्रा जमानत दी थी। बीती 18 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने आशीष की जमानत रद्द कर दी थी और उन्हें एक सप्ताह के भीतर आत्मसमर्पण करने को कहा था। जिसके कारण माना जा रहा है कि जस्टिस राजीव सिंह ने खुद को इस मामले से अलग किया है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष पर चार लोगों को थार गाड़ी से कुचलकर मारने का आरोप है।